
जानलेवा हमले का आरोपी दबोचा
हापुड सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हाफिजपुर पुलिस ने गाड़ी हटाने को लेकर हुए विवाद में लोहे की रॉड से वार कर जानलेवा हमला करने की घटना में संलिप्त अभियुक्त को किया गिरफ्तार कर लिया।आरोपी गांव बडौदा सिहानी का राहिल है।
मेरठ स्वीट्स से खरीदें भाजी बॉक्स, गिफ्ट हैम्पर, छप्पन भोग की थाल: 9760414343, 9897693627























