हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ क्षेत्र की रहने वाली कक्षा 5 में पढ़ने वाली छात्रा स्कूल में शौच के लिए गई थी जिसके बाद उसकी प्रिंसिपल पर आरोप है कि वह आग बब्बूला हो गई और उसने जमकर मारा जिससे पीड़िता बेहद आहत है जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है।
जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव आलमनगर निवासी सुरेंद्र कुमार पुत्र मदनपाल सिंह ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी बिटिया मानवी क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में कक्षा नर्सरी में पढ़ती है। गुरुवार की सुबह करीब 11:30 बजे उसकी बिटिया शौच करने के लिए गई थी। शौच करते-करते वह फ्रेश हो गई। ऐसे में प्रिंसिपल आग बबूला हो गई जिसने उसकी बच्ची के साथ जमकर मार पिटाई की। इस दौरान बच्ची सदमे में है जो तड़प रही है। परिजन आनन-फानन में उसे चिकित्सक के यहां लेकर पहुंचे जिसका उपचार जारी है।
The Prime School in Babugarh Chhawani
DEEWAN GLOBAL SCHOOL || Admissions Open Session: 2025-2026 || 7055651651
