सिंभावली शुगर मिल पर दो हफ्तों से चल रहा कर्मचारियों का धरना समाप्त
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की सिंभावली शुगर मिल में बकाया भुगतान को लेकर चल रहा धरना दो हफ्ते बाद बुधवार को आखिर समाप्त हो गया। गढ़मुक्तेश्वर विधायक हरेंद्र तेवतिया की मध्यस्थता से मिल प्रबंधन और कर्मचारियों के बीच समझौता हुआ है। मिल के मुख्य महाप्रबंधक करण सिंह व दिनेश शर्मा ने बताया कि कर्मचारियों का करीब एक करोड़ का बकाया है। उन्होंने कर्मचारियों के खातों में बकाया राशि ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके बाद धरना समाप्त हो गया।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
