
मोनाड वि.वि. पर मंगलवार को फिर पहुंची एसटीएफ की टीम
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा में स्थित मोनाड विश्वविद्यालय पर मंगलवार को एक बार फिर एसटीएफ की टीम में छापामार कार्रवाई की। टीम ने यूनिवर्सिटी से डिग्री लेने वाले 1,000 से अधिक संदिग्धों का रिकॉर्ड अपने कब्जे में लिया। इसी के साथ चिकित्सक समेत 5 से 6 कर्मचारियों व प्रोफेसरों के बयान भी दर्ज किए। मोनाड विश्वविद्यालय के वीसी डॉक्टर एम. जावेद ने बताया कि एसटीएफ ने अपनी पहले की ही इन्वेस्टिगेशन पूरी नहीं की है। उन्होंने बताया था कि अभी जांच पूरी नहीं हुई है। यह जारी रहेगी। उसी जांच के सिलसिले में टीम आई थी। अब कोई नया मामला नहीं है। विश्वविद्यालय मानकों के अनुसार संचालित किया जा रहा है।
कारपेंटर के कमीशन से पाए छुटकारा, होम बॉस हार्डवेयर से खरीदें दरवाजे की कुंडी: 9568911464

























