हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गढ़मुक्तेश्वर में अपराधियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से जनपद हापुड़ के पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने गढ़मुक्तेश्वर थाने से गरुड़ वाहिनी का दस्ता हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए गरुण वाहिनी दस्ता बनाया गया है। गढ़मुक्तेश्वर थाने से बाइक सवार दस्ते को हापुड़ एसपी दीपक भूकर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान एसपी दीपक भूकर ने कहा कि गरुण वाहिनी के दस्ते में दो मोटर साइकिल पर चार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे जो कि सीधे जनपद हापुड़ के कंट्रोल रूम से जुड़े रहेंगे और अपराधियों की धरपकड़ के लिए तुरंत कदम उठाएंगे. गरुण वाहिनी को हरी झंडी दिखाने के बाद पुलिस ने क्षेत्र में पैदल मार्च भी निकाला.