हापुड़ की मलिन बस्तियों का होगा उद्दार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मलिन बस्तियों को विकसित करने के लिए प्रदेश सरकार स्वीकृति प्रदान की है औऱ इस पर होने वाले ढाई करोड़ रुपए भी मंजूर कर दिए है जिसकी प्रथम किस्त 15 लाख रुपए जिला प्रशासन को प्राप्त हो गई है। योजना के तहत मलिन बस्तियों में सीसी रोड, इंटर लोकिंग और नाली निर्माण कार्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी डूडा को सौंपी गई है।
जिला प्रशासन ने हापुड़ की मलिन बस्तियों की दशा सुधारने के लिए एक प्लान तैयार कर प्रदेश सरकार को भेजा था। इस प्लान में मलिन बस्तियों में सीसी रोड, इंटर लोकिंग निर्माण, नाली निर्माण आदि शामिल थे। शासन की स्वीकृति के बाद जिला प्रशासन को 15 लाख रुपए की पहली किस्त मिल गई है। शेष 2 करोड़ 35 लाख रुपए आना बाकी है। मलिन बस्तियों में डूडा जल्दी ही निर्माण कार्य शुरु करेगा।