दुकानदार ने जिला कृषि अधिकारी को ही बेच दिया ओवररेटिंग यूरिया, लाइसेंस निलंबित
हापुड़, सीमन/ संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में एक दुकानदार को ओवर रेटिंग कर यूरिया बेचना महंगा पड़ गया। दुकानदार ने जिला कृषि अधिकारी को जबरन सल्फर भी थमा दिया। मामले में फिलहाल जिला कृषि अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए दुकानदार का लाइसेंस निलंबित कर दिया है जिससे दुकानदार बेचैन हो गया जो यहां-वहां भागने को मजबूर है।
हापुड़ जनपद में उर्वरक, कीटनाशक, यूरिया बेचने वाले इन दिनों सवालों के कटघरे में हैं। ताजा मामला जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ क्षेत्र में स्थित चौहान खाद भंडार से सामने आया है जहां किसानों को ओवर रेटिंग कर उत्पाद बेचे जा रहे थे। गढ़मुक्तेश्वर के गांव सेहल निवासी अरविंद चौधरी ने मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की तो उन्होंने जिला कृषि अधिकारी गौरव प्रकाश को मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। गौरव प्रकाश ने टीम का गठन किया और किसान बनकर दुकानदार के यहां पहुंचे। जब जिला कृषि अधिकारी द्वारा गौरव ने दुकानदार से यूरिया मांगा तो 266.50 रुपए का अनुदानित यूरिया दुकानदार सौरव कुमार ने जिला कृषि अधिकारी को 270 रुपए में दिया। आरोप है कि कुछ किसानों को दुकानदार 200 रुपए में भी यूरिया बेचता है। इसी के साथ दुकानदार ने जिला कृषि अधिकारी पर सल्फर या अन्य उत्पाद लेने का दबाव बनाया। जब सल्फर या अन्य उत्पाद लेने के लिए मना किया तो दुकानदार सौरव ने यूरिया देने से इनकार कर दिया। इसी बीच जब जिला कृषि अधिकारी गौरव प्रकाश ने अपनी पहचान बताइए तो दुकानदार के होश उड़ गए जिसका लाइसेंस निलंबित कर दिया। लाइसेंस निरस्त होने पर दुकानदार के होश उड़ गए।
10वीं, 12वीं फेल करें अपनी पढ़ाई पूरी और आगे की एजुकेशन भी पूरी करने का मौकाः 7599997706

