गोली चलाने वाले खुद ही फंस गए अपने बुने जाल में
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ कोतवाली के गांव सरावा में पड़ोसी को हत्या के प्रयास के मामले में झूठा फंसाने के उद्देश्य से बुने गए जाल में चाचा-भतीजे पुलिस जांच में स्वयं फंस गए। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया है।
हापुड़ कोतवाली के गांव सरावा में मंगलवार की तड़के घेर में सो रहा किसान मदन हाथ में गोली लगने से घायल हो गया था, इस सिलसिले में मदन के भतीजे अरुण ने गांव के ही दो सगे भाई मलखान व तेजपाल को पुलिस रिपोर्ट में नामजद किया था। पुलिस ने घटना 30 घंटे में ही खुलासा कर दिया। पुलिस रिपोर्ट के वादी अरुण को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह टूट गया और अरुण ने पुलिस को बताया कि चाचा मदन और मैने मिल कर घटना को अंजाम दिया था। उनका उद्देश्य मलखान व तेजपाल को फंसाना था। पुलिस ने आरोपी अरुण को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद किया है।
शुद्ध पंचायत सरसों तेल खरीदने के लिए कॉल करें: 9891851429, 9958798748