सर्विस रोड ने ली तालाब की शक्ल, कई गाड़ियां फंसी

0
50








सर्विस रोड ने ली तालाब की शक्ल, कई गाड़ियां फंसी

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में सोमवार को हुई बारिश के कारण कई इलाकें जलमग्न हो गए। मुख्य मार्गों ने भी जरा सी बारिश में तालाब का रूप ले लिया। जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में सोमवार को हुई बारिश के कारण गांव अठसैनी राष्ट्रीय राजमार्ग-9 फ्लाईओवर सर्विस रोड भी तालाब में तब्दील हो गई जिसकी वजह से वाहनों की रफ्तार थम गई। कई वाहन तो खराब हो गए। लोगों ने इस दौरान संबंधित विभाग को जीभर कर कोसा और उचित व्यवस्था न होने की वजह से परेशानी झेली। कई लोग तो पानी में गिरकर चोटिल भी हो गए।

गांव अठसैनी आने-जाने वाले लोग फ्लाईओवर की सर्विस रोड का इस्तेमाल करते हैं। यह एक मुख्य मार्ग है जिससे बड़ी संख्या में लोग गुजरते हैं लेकिन बारिश के कारण यह इलाका पानी में डूब गया जिसकी वजह से यहां से वाहन चालकों को भी निकलने में काफी ज्यादा असुविधा हुई। कई वाहन तो पानी में खराब हो गए।

एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here