हापुड़ के टिम्बर व्यवसायी के यहां हुई लूट का राज खुला, दो शातिर पुलिस ने पकड़े
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के गढ़ रोड पर स्थित टिम्बर व्यवसायी देवेश गुलाटी के प्रतिष्ठान व आवास पर तीन मार्च को हुई सशस्त्र लूटपाट का भेद हापुड़ पुलिस व एसओजी की टीम ने खोल दिया है। इस सिलसिले में पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से टिम्बर व्यवसायी के प्रतिष्ठान से लूटे गए 85 हजार रुपए नकद, लूटी हुई लाइसेंसी रिवाल्वर व तीन कारतूस तथा लूटपाट में प्रयुक्त बाइक व एक अवैध पिस्टल व पांच कारतूस बरामद किए है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि हापुड़ कोतवाल संजय पांडे व एसओजी प्रभारी पारस मलिक पुलिस बल के साथ शुक्रवार की तड़के गश्त पर थे कि रामलीला मैदान के सामने पुलिस ने बाइक सवार दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाश जनपद मेरठ के थाना नौचंदी के जैदी फार्म का अरशद, थाना लिसाड़ी गेट के फातिम गार्डन का जावेद उर्फ कबरा है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर तीन मार्च की शाम को हापुड़ के टिम्बर व्यापारी देवेश गुलाटी के मकान नें घुसकर उसके परिवार को तमंचों के बल पर बंधक बना लिया। व्यापारी के घर से उन्होने दो लाख रुपए नकद, लाईसेंसी रिवाल्वर, लाइसेंस की किताब व 20 कारतूस लूट लिए थे। लूट के बाद वे मेरठ पहुंचे और लूटे गए दो लाख रुपए को चारों ने 50-50 हजार रुपए बांट लिए। रिवाल्वर को बेचने के उद्देश्य से उन्होंनें रिवाल्वर पर गुदे नम्बरों को रेती से रगड़ कर मिटा दिया। पुलिस अन्य दो लुटेरों की गिरफ्तारी तथा शेष माल बरामदगी के लिए प्रयास कर रही है। पुलिस अधीक्षक ने लुटेरों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार रुपए की नकद इनाम देने की घोषणा की है।
बता दें कि तीन मार्च को लुटेरों ने देवेश गुलाटी के घर धाबा बोल कर व्यापारी की मां वृद्धा पुष्पा व न्यूजीलैंड के आई बहन मिनाक्षी व नौकरानी रेना का तमंचे के बल पर बंधक बनाकर लूट पा की थी। लूटपाट का भेद खुलने पर मिनाक्षी ने न्यूजीलैंड से पुलिस अधीक्षक को फोन कर बधाई दी है।
गंजापन व झड़ते बालों की समस्याओं के लिए सम्पर्क करें : 9719123457 पर