हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में उमड़ने वाले आस्था के सैलाब को देखते हुए 12 नवंबर की रात से हाईवे पर रूट डायवर्जन होगा। जाम से बचने के लिए रूट डायवर्जन का फैसला लिया गया है। हापुड़ और अमरोहा के अधिकारियों ने इस संबंध में बैठक भी की। कार्तिक गंगा स्नान मेले के दौरान वाहनों का दबाव बढ़ जाता है। ऐसे में लोगों को जाम की परेशानी का सामना करना पड़ता है। जाम की समस्या को देखते हुए अधिकारियों ने 12 नवंबर की रात से रूट डायवर्जन करने का फैसला लिया है। दिल्ली से मुरादाबाद, मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों के लिए प्लान लागू होगा।
वाहनों में जीपीएस ट्रैकर व सीसीटीवी लगवाने के लिए संपर्क करें: 81262 93996
