12 जुलाई से रहेगा रूट डायवर्ट, हाईवे पर नहीं चलेंगे भारी वाहन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सावन के महीने में उमड़ने वाले आस्था के सैलाब को देखते हुए दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर 12 जुलाई से भारी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। एडीजी जोन ने रूट डायवर्जन का पूरी सख्ती के साथ पालन कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही भारी वाहनों को तयशुदा मार्ग से निकालने की भी हिदायत दी है। रूट डायवर्जन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश एडीजी ने दिए हैं। आईए निगाह डालते हैं परिवर्तित मार्ग पर:-
गाजियाबाद से अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली की ओर जाने वाले भारी वाहन मसूरी, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से धौलाना, गुलावठी, बुलंदशहर होते हुए नरौरा चंदौसी होकर जाएंगे। पिलखुवा से हापुड़ होते हुए मेरठ की तरफ जाने वाले भारी वाहन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेंगे। केवल सवारी वाहन पिलखुवा से निजामपुर तिराहे से मेरठ तिराहा, साइलो द्वितीय, मुदाफरा, किठौर होते हुए जाएंगे। पिलखुवा-हापुड़ की ओर से आकर मुरादाबाद, अमरोहा की ओर जाने वाले भारी वाहन कुचेसर चौपला से स्याना बुलंदशहर, नरौरा, बबराला, चंदौसी, साहबाद होते हुए रामपुर की ओर होकर जाएंगे। वहीं पिलखुवा हापुड़ की ओर से आकर मुरादाबाद, अमरोहा की ओर जाने वाले भारी वाहन कुचेसर चौपला से स्याना बुलंदशहर, नरौरा, बबराला, चंदौसी, साहबाद होते हुए रामपुर की ओर होकर जाएंगे। पिलखुवा हापुड़ की ओर से आकर मुरादाबाद, अमरोहा की ओर जाने वाले भारी वाहन कुचेसर चौपला से स्याना बुलंदशहर, नरौरा, बबराला, चंदौसी, साहबाद होते हुए रामपुर की ओर होकर जाएंगे।
ओमेगा ई-रिक्शा 2025 के नए मॉडल्स खरीदें, 3 साल की लिथियम बैटरी की वारंटी: 7906867483
