ट्रैक्टर ट्राली में लदी ओवरलोड लकड़ियों की टूटी रस्सी, हाईवे पर बिखरी

0
29






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में अवैध रूप से लकड़कियों का परिवहन हो रहा है। ओवरलोड वाहन सड़क पर दौड़ रहे हैं लेकिन संबंधित विभाग मामले में लापरवाही बरत रहा है। मामला सोमवार का है जब अवैध रूप से एक ट्रैक्टर ट्राली में भरकर लकड़ियों को ले जाया जा रहा था। जैसे ही वह बृजघाट टोल के पास पहुंचा तो लकड़ियां ओवरलोड होने के कारण अचानक उसमें बंधी रस्सियां टूट गई जिसकी वजह से सड़क पर लकड़ियां बिखर गई। मामले की जानकारी मिलने पर गढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार मौके पर पहुंचे और लकड़ियों को जेसीबी आदि की मदद से साइड कराया। यदि पुलिस, परिवहन विभाग आदि ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाते तो शायद यह तस्वीर ना बनती। सबसे बड़ी बात यह है कि यदि विभाग समय पर ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई करें तो राजस्व की प्राप्ति होगी। गनीमत रही इस दौरान किसी को चोट नहीं आई वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
जानकारी के अनुसार मामला सोमवार का है जब लकड़ियों से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली की रस्सी अचानक टूट गई जिसकी वजह से उसमें लदी लकड़ियां टोल टैक्स के पास सड़क पर बिखर गई। इस दौरान जेसीबी मशीन की मदद से लकड़ियों को हाईवे से हटाया गया।

Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here