
हापुड, सीमन (ehapurnews ): हापुड के जाने-माने चिकित्सक डॉक्टर श्याम कुमार व डा विमलेश शर्मा ने गुरुवार को नई किताब विक्रम मुनिया और जंगल की पुकार का विमोचन किया ,साथ मे है शायनी मणि (PRINCIPAL DNCON)।
विक्रम और मुनिया दोनों बच्चे पेड़-पौधों, नदी पहाड़ से बात कर सकते हैं. ENDANGERED NATURE और अपनी संस्कृति के प्रति जागरूक करती ये किताब बच्चों के साथ साथ वृध्द जनो को भी पसंद आयेगी,ऐसा विश्वास है।



























