कच्ची शराब का धंधेबाज मौके से हुआ फरार
हापुड,सूवि(ehapurnews.com):कार्तिक पूर्णिमा मेला को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब का कारोबार करने वालों के विरुद्ध जनपद में विशेष अभियान चलाया गया।गांव चकलठीरा के जंगलों से 200 किलोग्राम लहन व 25 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए है।
जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी(वि/रा०) संदीप कुमार व जिला आबकारी अधिकारी प्रकाश सिंह के नेतृत्व में जनपद के समस्त आबकारी निरीक्षक गण व प्रवर्तन मेरठ की टीम द्वारा गढ़मुक्तेश्वर मेला के मद्देनजर शनिवार को ग्राम चकलठीरा में दबिश दी गई । दबिश के दौरान चकलठीरा के जंगलों से 200 किलोग्राम लहन व 25 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए।मौके से धंधेबाज फरार हो गया।फरार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि जनपद में अवैध शराब का कारोबार करने वालों के विरुद्ध निरंतर अभियान जारी रहेगा।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601