हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में गुरुवार को हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। जनपद हापुड़ के हापुड़, बाबूगढ़, गढ़मुक्तेश्वर, धौलाना, पिलखवा, हाफिजपुर, सिंभावली आदि क्षेत्रों में ज़बरदस्त मेघ बरसे। रुक-रुक कर हो रही तेज बारिश से हवा की गुणवत्ता में भी सुधार आया है जिसने वायु में प्रदूषण के स्तर को कम कर दिया है। गुरुवार की तड़के से विभिन्न इलाकों में हुई बारिश से वाहन चालकों को दिन में भी हेड लाइट का प्रयोग करना पड़ा। स्कूली छात्र रेनकोट पहनकर स्कूल जाते हुए दिखाई दिए। उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय है। ऐसे में मौसम विभाग पहले ही बारिश का पूर्वानुमान जता चुका है। गुरुवार की तड़के से हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। जनपद हापुड़ के अधिकांश इलाकें बारिश में भीग गए। धान और गन्ने के किसानों ने भी बारिश होने पर राहत की सांस ली है। अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों तक जनपद में ज़बरदस्त बारिश होगी।
ADMISSIONS OPEN: JMS GROUP OF INSTITUTIONS || 7827735874 || 100% PLACEMENT