बेड की साइड टेबल पर रखा नोटों से भरा पर्स व मोबाइल गायब
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मुमताज मस्जिद सद्दीकपुरा के पास स्थित खेड़ा फाटक के रहने वाले इमरान पुत्र नौशाद अली का चोरों ने बीती रात मोबाइल व पर्स चोरी कर लिया। पर्स में पांच हजार रुपए रखे हुए थे। पीड़ित जब शुक्रवार की सुबह उठा तो देखा कि मोबाइल और रुपयों से भरा पर्स गायब था जिसके बाद उसने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
इमरान पुत्र नौशाद अली ने बताया कि वह गुरुवार की रात को कमरे में सोया हुआ था। उसने बेड की साइड टेबल पर अपना पर्स और मोबाइल रखा देखा। पर्स में पांच हजार रुपए रखे हुए थे। जब वह सुबह उठा तो देखा कि उसका फोन और मोबाइल गायब था। इसके बाद पीड़ित थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181
