हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अवैध कॉलोनियां जोरों-शोरों से पनप रही हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है कि इन अवैध कॉलोनियों का ऊर्जा निगम के अधिकारी उर्जीकरण भी कर रहे हैं। दूसरे नियमों के विरुद्ध लाइन बिछाकर विद्युत सप्लाई की जा रही है। ऐसे में शासन को राजस्व की प्राप्ति तो होती है लेकिन अधिकारी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए अपनी जेब को गर्म कर लाइन बिछाते हैं जिसके चलते सुविधा और सुरक्षा खरी नहीं उतरती। ऐसे में लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ शासन को कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है।
आपको बता दें कि अवैध कॉलोनियों का मानचित्र भी एचपीडीए से स्वीकृत नहीं होता उससे पहले ही यह अधिकारी लापरवाही का चश्मा पहनकर लाइन बिछा देते हैं।
VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586