वर्षों बाद हुई तालाब की सफाई, निकली चाबी लगी मोटरसाइकिल
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव बछलौता में तालाब की सफाई के दौरान एक मोटरसाइकिल निकली है। 20 फीट गहरे तालाब में मिली मोटरसाइकिल करीब 2,250 किलोमीटर चली हुई थी। मोटरसाइकिल को बाहर निकाल कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस जांच कर रही है।
बुधवार को गांव बछलौता के तालाब की सफाई की जा रही थी। कई वर्षों बाद 20 फीट गहरे तालाब की सफाई के दौरान एक हीरो की मोटरसाइकिल मिली जिसे देखकर सभी स्तब्ध रह गए। मोटरसाइकिल में चाबी भी लगी हुई थी। जैसे ही तालाब में मोटरसाइकिल मिलने की सूचना ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने पुलिस को अवगत कराया। सूचना पाकर पुलिस ममौके पर पहुंची जिसके बाद जेसीबी की मदद और ग्रामीणों के सहयोग के बाद बाइक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया और जांच शुरू कर दी। आखिर यह बाइक यहां पहुंची तो पहुंची कैसे? ग्रामीणों ने बताया कि कई वर्षों बाद तालाब की सफाई हुई है।
10वीं, 12वीं फेल करें अपनी पढ़ाई पूरी और आगे की एजुकेशन भी पूरी करने का मौकाः 7599997706

