representative image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कभी-कभी पुलिस ऐसे काम करती है कि वह अपने बुने जाल में खुद फंस जाती है। यह कर दिखाया है जनपद मेरठ के थाना खरखौदा पुलिस ने। पुलिस की यह हरकत सीसीटीव में कैद हो गई। पुलिस ने मंगलवार रात खरखौदा के खंदावली गांव निवासी युवक की बाइक में खुद ही तमंचा रख दिया और बाद में इसे बरामद दिखाकर युवक को आरोपी बना दिया। युवक के भाई को भी पुलिस उठा लाई। घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई, जिसके बाद पुलिस की पोल खुल गई। देररात करीब एक बजे पीड़ित परिवार आईजी मेरठ के आवास पर पहुंच गया और पूरी रात यहीं गुजारी। सुबह आईजी मेरठ को साक्ष्य दिए जिसके बाद जांच बैठाई गई। खरखौदा थाने में तैनात कांस्टेबल संतोष कुमार और कांस्टेबल दिनेश कुमार ने मंगलवार रात करीब 8.50 बजे खंदावली गांव में अशोक के मकान पर दबिश दिखाई। बताया गया कि अशोक के बेटे रोहित त्यागी के पास तमंचे की सूचना थी। पुलिस ने रोहित की बाइक से तमंचा बरामद दिखाया और मुकदमा दर्ज किया। रोहित के भाई को भी उठा लिया।
वेबसाइट और मोबाइल APP बनवाने के लिए संपर्क करें: 9105245101