
पुलिस ने लावारिस मिले बालक को परिवार से मिलाया
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा चलाए जा रहे नारी सुरक्षा अभियान “मिशन शक्ति फेज 5.0” के अन्तर्गत थाना कपूरपुर की एंटी रोमियो टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए लावारिस घूमते मिले एक 4 साल के बच्चे को परिजनों की तलाश कर सकुशल उनके सुपुर्द किया।बालक गांव बझैडाकला का है जो घूमते हुए सपनावत सीएनजी पम्प के पास रोते हुए मिला था।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं ‘अमूल बटर मसाला डोसा’ मात्र ₹100 में: 7017570838, 7668606012

























