मौहल्ला चाहकमाल के लोगों ने ट्रांसफार्मर रखवाने की मांग की
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला चाहकमाल के लोग इन दिनों बेहद परेशान है जिनका कहना है कि क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति काफी ज्यादा प्रभावित है। खराब विद्युत आपूर्ति कम वोल्टेज की वजह से पेयजल संकट मंडरा रहा है। ऐसे में उन्होंने मोहल्ले में मोहल्ले में ट्रांसफार्मर की स्थापना की मांग की है और इस संबंध में बिजली विभाग के शीर्ष अफसरों को पत्र लिखा है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि फिलहाल विद्युत आपूर्ति काफी ज्यादा प्रभावित रहती है। कम वोल्टेज आने की वजह से लोगों के घरों के कारण भी फूंक रहे हैं। इससे पहले भी क्षेत्रवासी मामले में पत्र लिख चुके हैं।
CONTACT FOR CRASH COURSE: 7351945695
