मालिक को पता नहीं, भूमि को बेच डाला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मौहल्ला चमरी के निजामुद्दीन ने आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने षडयंत्र रच कर उसकी भूमि को बेच डाला है।
निमाजुद्दीन शनिवार को जिलाधिकारी के कार्यालय पर पहुंचे और एक प्रार्थना पत्र दिया। प्रार्थना पत्र में वर्णित भूमि के ¼ भाग का स्वयं मालिक व काबिज होना बताया है। पत्र में आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने राजस्व रिकार्ड में हेराफेरी करा कर उसकी भूमि को बेच डाला है। पत्र में उन्होंने आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
ई-रिक्शा बुकिंग पर चांदी का सिक्का फ्री, आसान किश्तों के साथ खरीद पर पाएं निश्चित उपहार: 7906867483