
अवैध खनन में लिप्त ट्रैक्टर-ट्राली को छुड़ाने का दबाव बना रहा संगठन: एडीएम
हापुड़, सीमन/ संजय कश्यप (ehapurnews.com): संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर बुधवार को किसानों ने ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान किसानों ने एसडीएम पर ज्ञापन न लेने का आरोप लगाया और धरना देकर प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने सीओ तथा एसडीम के स्थानांतरण की भी मांग की। मामले में हापुड़ के अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार का कहना है कि एसडीएम सदर हापुड़ ईला प्रकाश ने अवैध खनन में लिप्त एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा था जिसे छुड़ाने का दबाव किसान संगठन पुलिस-प्रशासन पर बना रहे हैं। ऐसे में उन्होंने प्रदर्शन किया। एडीएम ने कहा कि बुधवार की सुबह अवैध खनन में लिप्त एक ट्रैक्टर-ट्राली को सीज किया था। इसके बाद संगठन के प्रतिनिधि ने फोन कर ट्रैक्टर को छोड़ने के लिए कहा था। एसडीएम द्वारा ट्रैक्टर ना छोड़ने पर किसानों ने हंगामा किया। अवैध खनन के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
दरअसल किसानों ने हापुड़ के ततारपुर से तहसील चौराहे तक ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा निकाली। इसके बाद तहसील चौराहा पर किसान संगठन धरने पर बैठ गए। भारतीय किसान यूनियन के युवा विंग के जिलाध्यक्ष ज्ञानेश्वर त्यागी के अनुसार कोई आधिकारी ज्ञापन लेने नहीं पहुंचा। तहसील चौपाल पर किसानों के धरने पर बैठने के कारण जाम की स्थिति पैदा हो गई। इसके बाद वह एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने अनिश्चितकालीन धरने का बिगुल बजा दिया और उन्होंने एसडीएम और सीओ के स्थानांतरण की मांग की जिसके बाद मौके पर नायब तहसीलदार पहुंचे जिन्हें किसानों ने ज्ञापन सोपा। इसके पश्चात शाम को फिर से किसानों ने धरना शुरू कर दिया। हापुड़ के एडीएम संदीप कुमार ने बताया कि जिस ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा गया उसमें मिटटी भरी हुई थी जिसके कागजात नहीं थे। इसके पश्चात एसडीएम के निर्देश पर ट्रैक्टर ट्राली को सीज किया गया जिसे किसान संगठन छुड़ाने का दबाव बना रहा है। अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई का क्रम जारी रहेगा।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग की पीड़ित महिलाएं अब रविवार को भी डॉ. रुचिका गुप्ता से ले सकेंगी परामर्श: 8979824365

