वृद्धा ने आत्महत्या करने के इरादे से गंगा में लगाई छलांग

0
248
CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v62), quality = 82






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ब्रजघाट। घर में चल रहे विवाद से नाराज चल रही दिल्ली निवासी वृद्धा ने गंगा में छलांग लगाकर खुदकुशी का प्रयास किया। दीपचंद, काले, भोलू, रोहित, बिरजू, श्यौराज, रोशन ने अथक कोशिश करते हुए कुछ ही पलों के भीतर गंगा में कूदी वृद्धा को सकुशलं जीवित बचा लिया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर बुजुर्ग महिला ने बताया कि वह परिजनों के बर्ताव से आहत हो गई थी। इस संबंध में पुलिस द्वारा सूचना देने पर आए परिजन भविष्य में गलत बर्ताव न करने का भरोसा देकर वृद्धा को अपने साथ घर को लेकर रवाना हो गए।

एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here