व्यापार मंडल का शपथ ग्रहण समारोह 20 जुलाई को
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल जनपद हापुड के नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह 20जुलाई-2024 की शाम दयाल रिज़वी हापुड पर मनाया जाएगा।समारोह की अध्यक्षता संगठन के पश्चिम के अध्यक्ष आशु शर्मा करेंगे।
फ्लाइंग हेलीकॉप्टर समेत बच्चों के खिलौने व सामान खरीदें: 9719606011
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700
