सदरपुर में सांप काटने से तीन मृतकों सहित संख्या हुई पांच
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ के गांव सदरपुर में बढ़ रही सांप काटने की घटनाओं से ग्रामीण भय व दहशत क साये मे जी रहे है। ग्रामीणों ने बच्चों को अन्यत्र रिश्तेदारीं में भेज दिया है। सांप के काटने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो चुकी है। जबकि एक महिला सहित दो ग्रामीणों का मेरठ के अस्पातल में इलाज रहा है। मंगलवार की रात ममता नामक महिला को सांप ने काटा है। वन विभाग की टीम गांव सदरपुर में डेरा डाले है और मंगलवार को टीम ने एक सांप को पकड़ा भी था, परंतु मंगलवार की रात को ममता नामक महिला को सांप के काटने से यह स्पष्ट हुआ है कि गांव में सांप अभी सक्रिय है और ग्रामीण दहशत मे है।
थाना बहादुरगढ़ के गांव सदरपुर मे अम्बेडकर नगर एक बस्ती है। इस बस्ती में मजदूर तथा कमजोर वर्ग के लोग रहते है। बात शनिवार की रात की है जब मजदूर रिंकू जाटव, पत्नी पूनम, 12 वर्षीय बेटी साक्षी तथा 9 वर्षीय बेटा कनिष्क फर्श पर सो रहे थे औऱ कही से कोई जहरीला सांप फर्श पर आ धमका और उसने पूनम, साक्षी तथा कनिष्क को डस लिया औऱ तीनों की इलाज के दौरान मौत हो गई। सोमवार की रात को रिकूं जाटव के घर से चंद कदमों की दूरी पर रह रहे प्रवेश कुमार को सांप ने काट लिया। प्रवेश का मेरठ में इलाज चल रहा है। ग्रामीणों क आक्रोश को देखते हुए वन विभाग की टीम मैदान में उतरी और चप्पे-चप्पे की खोज करते हुए एक सांप को पकड़ लिया। पांचवे ग्रामीण महिला ममता को मंगलवार की रात को सांप ने काट लिया। पीड़ित महिला का मेरठ के अस्पताल में इलाज चल रहा है। ममता, प्रवेश कुमार की ही पत्नी है।
गांव सदरपुर में सांप काटने की बढ़ती हुई घटनाओं के कारण ग्रामीणों में भय व दहशत छाई है और ग्रामीणों ने बच्चों को अन्यत्र भेज दिया है। ग्रामीण पहरा देकर सांप को खोज रहे है और सांप काटने की घटनाओं मे वृद्धि न हो, इसके लिए सावधानी बरत रहे है। वन विभाग की टीम भी गांव में डेरा डाले है।
मूलचंद विनोद चंद गुप्ता लेकर आए हैं दिवाली स्पेशल ऑफर, आसान किस्तों पर सामान उपलब्ध: 9897333733