
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ बार एसोसिएशन की 2026-27 के लिए नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने शनिवार को कचहरी परिसर में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद (सेवानिवृत्त) विजय लक्ष्मी, विशिष्ट जिला जज अजय कुमार सिंह (प्रथम) एडीजे प्रथम विजय कुमार, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय पीयूष पांडेय आदि न्यायिक अधिकारी मौजूद रहे।
शपथ ग्रहण समारोह में चुनाव अधिकारी संदीप त्यागी, सहायक चुनाव अधिकारी सूरज कुमार और आदिल चौधरी ने सभी पदाधिकारियों को पद की शपथ दिलाई। इस दौरान मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद (सेवानिवृत्त) विजय लक्ष्मी ने कहा कि अगली बार कार्यकारिणी में महिला अधिवक्ता का प्रतिनिधित्व रहने से अच्छा माहौल रहेगा। निवर्तमान अध्यक्ष संजय कंसल और सचिव वीरेंद्र सैनी ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष देंवेद्र सिंह ने कहा कि बार और बैंच के बीच बनवाया जाएगा। अच्छा समन्वय सचिव रवि कुमार ने कहा कि जिस विश्वास के साथ उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। उस विश्वास को वह पूरा करेंगे। कार्यक्रम का संचालन अनिल आजाद व श्यामवीर सिरोही ने किया। इस अवसर पर अजित चौधरी, जीत सिंह, अकबर बेग, अताउर्रहमान, दिनेश भैया, मोहम्मद बिलाल, अमित पायल, नवनीत सहलौत, गौरव चौहान आदि मौजूद रहे।
अपने बच्चे की गणित की क्षमता को बढ़ाएँ। अपने बच्चे की एकाग्रता कौशल में सुधार लाएं। आज ही ज्वाइन करें SIP Abacus Hapus. फ्री ट्रायल क्लास के लिए सम्पर्क करें: 6396456731
























