जनपद हापुड़ में कांग्रेस को मजबूत करेंगे नवनियुक्त पदाधिकारी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिला कांग्रेस कमेटी हापुड़ के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष राकेश त्यागी व नगर अध्यक्ष इरफान अहमद कुरैशी ने शनिवार का हापुड़ में आयोजित एक समारोह में जनपद हापुड़ के प्रभारी पुरुषोत्तम नागर की उपस्थिति में पदभार ग्रहण किया। कांग्रेस ने नवनियुक्त दोनों पदाधिकारियों ने कांग्रेस से शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने जो दायित्व उन्हें सौंपा है वह पूरी जिम्मेदारी और तनम्यता के साथ निभाएंगे और जनपद हापुड़ में बूध स्तर तक कांग्रेस पार्टी को मजबूत करेंगे। जनपद में सभी कांग्रेस कार्यकर्तोओं को साथ लेकर वे कार्य करेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया की वह शीघ्र ही जिला व नगर कमेटियों का गठन करेंगे। और वे सभी के सहयोग से जनपद में कांग्रेस को मजबूत करने का कार्य करेंगे।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व जनपद हापुड़ प्रभारी पुरुषोत्तम नागर ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने सदैव भाजपा की जनविरोधी नीतियों व कार्यक्रमों का विरोध किया है और कांग्रेस विरोध को लेकर विधानसभा, संसद, तक में मामलों को उठा रही है और आवश्यकता पड़ने पर न्यायालय की शरण भी ले रही है। जनपद हापुड़ में कांग्रेस संगठन में मतभेदों को नकारते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता एकजुट है।
समारोह में देश के भूतपूर्व उपप्रधानमंत्री स्वर्गीय बाबू जगजीवन राम व महाराजा निशाद राज गुह की जयंती भी कांग्रेस जनों ने मनाई और उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। इस मौके पर भूतपूर्व विधायक गजराज सिह, अरविंद शर्मा, विजय कुमार गोयल, सैय्यद आयुजद्दीन, अभिषेक गोयल, नवरत्न त्यागी, मानवी सिंह, विक्की शर्मा, सविता गौतम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
होलसेल के दामों पर खरीदें बैटरी व सोलर पैनल: 6396202244

