
भाजपा की नवनियुक्त जिलाध्यक्ष आशीर्वाद लेने सांसद के आवास पर पहुंची
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):भाजपा हापुड की नवनियुक्त जिलाध्यक्ष कविता माधरे शनिवार को सांसद अरूण गोविल से आशीर्वाद लेने उनके मेरठ आवास पर पहुंची।
जिलाध्यक्ष ने सांसद को पुष्प गुच्छ देकर उनका आभार जताया और यह विश्वास दिलाया कि पार्टी की रीति और नीति को अच्छे से उनका निर्वहन करेंगी। इस अवसर पर सांसद अरुण गोविल ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो कार्यकर्ता का सम्मान करती है और जिसमें परिवारवाद नहीं है। कार्यकर्ता को ही वह शीर्ष तक लेकर जाती है और हम सब भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता कोई भी कार्यकर्ता अपने कार्य करने की समय से सीनियर में जूनियर हो सकता है लेकिन कोई भी कार्यकर्ता बड़ा छोटा नहीं होता है पार्टी के लिए सभी कार्यकर्ता दिन-रात मेहनत करते हैं और आगे सभी बढ़ते हैं। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को कहा कि पूरे जिले को एक सूत्र में पिरो करके सभी का सम्मान करते हुए हमें अपनी पार्टी को मजबूत करना है इस अवसर पर राजीव सिरोही, जय भगवान शर्मा पिंटू प्रधान, पुनीत गोयल शैलेंद्र त्यागी विनोद गुप्ता अशोक बबली कपिल सम कुणाल चौधरी प्रवीण शर्मा पायल गुप्ता छवि दीक्षित मनोरमा रघुवंशी नितिन पाराशर भूपेंद्र सिंह डॉक्टर कस्तूरी रोहताश यादव जतिन साहनी अमित शर्मा योगेंद्र पंडित मनोज करनवाल मनीष गर्ग सुनील वर्मा सुयश वशिष्ठ समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे l
ऋषभ चाप कॉर्नर पर रोटी-सब्जी, चाऊमीन, चाप, रोल सब कुछ उपलब्ध: 7248495020




























