बच्ची को जन्म देने के बाद रुखसार की हुई मौत के मामले में दाई की लापरवाही आई सामने
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के गांव रतुपुरा में प्रसव के दौरान बच्ची को जन्म देने के बाद जच्चा की मौत के मामले में जांच शुरू हो गई है। मेरठ के अस्पताल में हुई महिला की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है जिसमें अभी तक सामने आया है कि महिला का उपचार अस्पताल लाने से पहले गांव निवासी दाई के माध्यम से कराया जा रहा था। हालत बिगड़ने के बाद महिला को यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बारे में अस्पताल में तैनात स्टाफ नर्स ने पहले ही परिजनों को बता दिया था। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम अब दाई से भी पूछताछ करने की तैयारी कर रही है।
गांव रतूपुरा निवासी रुखसार को प्रसव पीड़ा होने पर सिंभावली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया था जहां उसने एक बेटी को जन्म दिया और उसके बाद ब्लड प्रेशर की शिकायत होने की बात कहते हुए मेरठ मेडिकल के लिए रेफर किया गया। उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। रुखसार की मौत के बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था। इसके बाद स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी अमित बैसला ने स्टाफ नर्स समेत अन्य को नोटिस जारी करते हुए मामले की जानकारी से अवगत कराने की बात कही। स्टाफ नर्स ने बताया कि प्रसव करने के लिए आई महिला का उपचार पहले से ही परिजन गांव में रहने वाली एक महिला दाई से करा रहे थे। इसके बाद उसकी हालत बिगड़ने पर अस्पताल में महिला को लेकर आए जहां महिला के परिजनों को महिला की गंभीर दशा के बारे में अवगत करा दिया गया था लेकिन परिजन प्रसव करने पर अड़ गए। हालांकि बच्ची का जन्म होने के बाद उन्होंने महिला को मेरठ के लिए रेफर कर दिया था। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. अमित फैसला ने बताया कि अब तक की जांच में पाया गया कि महिला का गांव की ही दाई से उपचार कराया था। हालत बिगड़ने के बाद वह अस्पताल में आई थी।
स्टोर 99 मिनिमॉल मोदीनगर रोड़ हापुड़ से खरीदें सामान: 8191820867
