अटल गौरव पार्क में दुकान बनाने का प्रस्ताव नगर पालिका वापिस लेगी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के गढ़ रोड पर तहसील चौपला से चंद कदमों की दूरी पर स्थित अटल गौरव पार्क में नगर पालिका ने दुकानों के निर्माण के प्रस्ताव को वापिस लेने का निर्णय लिया है।
बता दें कि नगर पालिका परिषद हापुड़ ने अटल गौरव पार्क के ओपन जिम स्थान पर दुकानों के निर्माण का निर्णय लिया था और इस आशय का प्रस्ताव 20 जुलाई-2024 की बोर्ड बैठक में पास किया गया था। ओपन जिम के स्थान पर दुकानों के निर्माण के विरोध में पूर्व चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत तथा भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश तोमर खुलकर मैदान में आ गए थे।
नगर पालिका परिषद हापुड़ की 15 मार्च-2025 को बोर्ड बैठक प्रस्तावित है जिसकी अध्यक्षता चेयरमैन पुष्पा देवी करेंगी। इस बोर्ड बैठक में ओपन जिम के स्थान पर दुकानों के निर्माण के प्रस्ताव को रद्द करने का भी प्रस्ताव रखा जाएगा। परिषद ने पार्क में ओम जिम भी शुरु कर दिया, जहां लोग रोजाना जिम व व्यायाम करके स्वास्थ्य लाभ कर रहे है।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं नए अंदाज़ में वहीं पुराना स्वाद: 7017570838
