क्वीज प्रतियोगिता में छात्र वंश को मिला प्रथम स्थान
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):स्टैंडर्ड क्लब दीवान इंटर कॉलेज हापुड़ द्वारा भारतीय मानक ब्यूरो गाजियाबाद शाखा के तत्वावधान में गुरूवार को तृतीय गतिविधि” क्विज प्रतियोगिता “का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में कक्षा 11 B के छात्र वंश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, कक्षा 9 B के छात्र विशेष कुमार ने द्वितीय स्थान तथा कक्षा 10 A के छात्र सचिन कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ मनोज कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त छात्र को एक हजार रुपए नगद, गोल्ड मेडल तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया, द्वितीय स्थान प्राप्त छात्र को साढ़े सात सौ रुपए नगद, सिल्वर मेडल तथा प्रमाण पत्र कॉलेज के उपप्रधानाचार्य डॉक्टर ऋषिपाल ने प्रदान किया जबकि तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को कॉलेज के दो शिक्षकों विवेक दीक्षित एवं नवीन कुमार के द्वारा पांच सौ रुपए नगद, ब्रॉन्ज मेडल तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम के समापन के मौके पर कॉलेज के उपप्रधानाचार्य ने छात्रों को जीवन में आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया तथा अंत में प्रधानाचार्य ने छात्रों के समक्ष भारतीय मानक ब्यूरो की समाज में उपयोगिता और उसके लक्ष्यों को पूरा करने में स्टैंडर्ड क्लब के योगदान के बारे में विस्तृत प्रकाश डाला।
इस मौके पर स्टैंडर्ड क्लब के मैटर अजय कुमार,सहायक अध्यापक, विवेक दीक्षित सहायक अध्यापक एवं नवीन कुमार सहायक अध्यापक उपस्थित रहे।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500

