नगर पालिका को कर वृद्धि का अधिकार नहीं

0
193






नगर पालिका को कर वृद्धि का अधिकार नहीं

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ द्वारा प्रस्तावित जलकर, गृहकर वृद्धि के प्रति नागरिकों मे रोष बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को हापुड़ में व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान की एक बैठक में व्यापारियों ने चेतावनी दी कि यदि नगर पालिका ने प्रस्तावित कर वृद्धि को वापिस नहीं लिया तो वे आंदोलन करेंगे। नगर पालिका परिषद हापुड़ के भूतपूर्व चेयरमैन सतीश मित्तल ने दावा किया कि नगर पालिका को कर वृद्धि करने का कोई अधिकार नहीं है। यह प्रस्ताव सभासदों की अज्ञानता का परिचायक है। मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, मोदीनगर में कर वृद्धि के स्थान पर कर को घटाया गया है।

The Prime School in Babugarh Chhawani

DEEWAN GLOBAL SCHOOL || Admissions Open Session: 2025-2026 || 7055651651





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here