हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के कपूरपुर क्षेत्र की धौलाना रोड पर सोमवार को एक चलती बाइक आग का गोला बन गई। बाइक पर सवार युवकों ने कूद कर अपनी जान बचाई। आग की चपेट में आने से बाइक पूरी तरह जल कर राख हो गई जिसके बाद आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। उन्होंने रेत व पानी की सहायता से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह जल चुकी थी।
जानकारी के अनुसार तीन लोग बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। जैसे ही वह कपूरपुर क्षेत्र की धौलाना रोड पर पहुंचे तो अचानक बाइक में आग लग गई। इसके बाद बाइक पर सवार युवकों ने बाइक रोकी और बाइक से छलांग लगा दी। देखते-देखते आग ने पूरी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया और कुछ ही देर में बाइक जल कर राख हो गई।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065
