
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहपुर में दबंगों द्वारा मां-बेटे के साथ मारपीट की गई। इसके पश्चात चप्पलों की माला पहनाकर क्षेत्र में घुमाया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो वायरल होने से क्षेत्रवासियों में बेहद नाराजगी है जिन्होंने गढ़ थाने पहुंचकर मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
हापुड़ में एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमें मां-बेटे को चप्पलों की माला पहनाकर क्षेत्र में घुमाया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में गुस्सा पनप गया जो गढ़ थाने पहुंचे। मामले में दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
हापुड़: पायल डिजाइनर कलेक्शन से होलसेल दामों पर खरीदे लेडीज़ कलेक्शन: 7417105068























