अस्थाई चौकी में घुसे बंदर ने चटकारे लेकर खाई सब्जी कचौड़ी
हापुड़, सीमन/ संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र में कांवड़ियों की सुविधा के लिए लगाई गई एक अस्थाई चौकी में शुक्रवार की रात बंदर घुस गया जिसने वहां बैठकर इत्मीनान से कचौड़ी और आलू की सब्जी का स्वाद चखा। भोजन कर पेट भरने के पश्चात बंदर वहां से चला गया।आसपास मौजूद लोगों ने बंदर को अस्थाई चौकी से हटाने का इस दौरान प्रयास भी किया।
मामला शुक्रवार की रात का है जब पुलिस कावड़ियों की सेवा कर रही थी। क्षेत्राधिकारी अनीता चौहान, हाफिजपुर थाना प्रभारी आशीष पुंडीर पुलिसबल के साथ गश्त कर रहे थे। तभी मौका पाकर एक वानर हाफिजपुर थाना क्षेत्र की अस्थाई चौकी में घुस गया जहां उसने टेबल पर बैठकर तसल्ली से सब्जी कचोरी का स्वाद चखा। बंदर ने चटकारे लेकर कचौड़ी खाई।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं नए अंदाज़ में वहीं पुराना स्वाद: 7017570838
