28 लाख की लागत बनी सड़क का विधायक ने किया लोकार्पण
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड विधानसभा क्षेत्र के विधायक विजयपाल आढती ने शुक्रवार को सर्वोदय कॉलोनी में विधायक निधि 28 लाख रुपए की लागत से बनी विभिन्न सड़कों का उद्घाटन कर लोगो को समर्पित की।उन्होने लोगो को विकास का भरोसा दिलाया है।इस अवसर पर उत्तरी मंडल अध्यक्ष पवन गर्ग, सुनील वर्मा, रुद्राक्ष त्यागी, राजनारायण त्यागी,सौदान सिहं, श्री सुधीर शर्मा,गुड्डू शर्मा, संजय शर्मा, सतीश सिंघाल, सचिन सिरोही सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586