विधायक ने किया दंगल का उद्घाटन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): तहसील धौलाना के गांव कंदौला में विशाल दंगल ( कुश्ती) का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ धौलाना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक धर्मेश तोमर ने किया। उन्होंने कुश्ती खिलाड़ियों व आयोजकों तथा ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से ही विश्वस्तरीय खिलाड़ी निकलते है। विधायक ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया।
VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586
केयर हॉस्पिटल की ओर से रमज़ान की दिली मुबारकबाद