विधायक ने जाना प्रदेश शिक्षा मंत्री का हाल
हापुड सीमन(ehapurnews.com):प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती गुलाबों देवी के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना प्राप्त होने पर हापुड के विधायक विजयपाल आढती व संगठन के क्षेत्रीय महामन्त्री विकास अग्रवाल ने रामा हास्पिटल में जाकर उनका कुशल क्षेम जाना और सम्बंधित अधिकारियों से आग्रह किया जल्द से जल्द दोषियों को दंडित किया जाए और यह जानकारी करे कि किस लापरवाही से ये हादसा हुआ हैबता दे कि प्रदेश शिक्षा मंत्री मंगलवार को कार द्वारा दिल्ली से बिजनौर जा रही थी कि पिलखुआ के छिजारसी टोल के उनकी गाडी सडक हादसे का शिकार हो गई जिस कारण मंत्री सहित दो घायल हो गये।
जुगल बैकरी से खरीदें बेकरी बिस्कुट, केक, पेस्ट्री, मिल्क ब्रेड, बर्गर, कुलचे आदि: 9897892601
