राज्य महिला आयोग की सदस्या 19 मार्च के स्थान पर अब करेंगी 21 मार्च 2025 को जनसुनवाई
हापुड़ सूवि(ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या डा मिनाक्षी भराला का 19 मार्च 2025 को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में परिवर्तन हुआ है यह कार्यक्रम अब 19 मार्च 2025 को न होकर अब दिनांक 21 मार्च 2025 को आयोजित किया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के लोक कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं के सम्बंध में सम्बंधित विभाग के अधिकारियों के साथ दिनांक 21 मार्च 2025 को प्रातः 11:00 बजे मेरठ रोड स्थित सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस हापुड़ में बैठक आहूत होनी प्रस्तावित है, इसके उपरान्त अपराह्न 11:00 बजे जनसुनवाई की जानी प्रस्तावित है। विभाग द्वारा निवेदन किया गया है कि महिला सम्बंधित प्रकरणों की जनसुनवाई हेतु अधिक से अधिक संख्या में भाग लें। जनसुनवाई के उपरांत उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य द्वारा निरीक्षण भी किया जाना प्रस्तावित है।
CONTACT FOR CRASH COURSE: 7351945695

