
गणतंत्र दिवस पर शहीदों को याद किया
हापुड सीमन (ehapurnews.com):77 वे गणतंत्र दिवस पर अग्रवाल महासभा हापुड़, अग्रवाल महासभा महिला मंच, संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल व स्वाधीनता संग्राम शहीद स्मारक समिति ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया और गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला।सभी संयुक्त रूप से रामलीला मैदान के शहीद स्मारक पर पहुंचे,जहां सभी ने मोमवत्ती जलाकर बलिदानियो को श्रध्दासुमन अर्पित किए और सदैव शहीदों,सैनिको व शहीद परिवारों का सम्मान करने का संकल्प लिया।
संगठन के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025
























