हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना व्यक्ति दूसरा निकाह कर रहा था। तभी पहली पत्नी से हुई बेटियों ने निकाह रुकवा दिया। इस दौरान पुलिस को देख शादी करने पहुंची दुल्हन अपने परिजनों के साथ भाग गई। पुलिस ने व्यक्ति और उसके साथी को हिरासत में लेकर जांच शुरू की।
जानकारी के अनुसार संभावली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति का 18 साल पहले मेरठ की रहने वाली महिला के साथ निकाह हुआ था। पहली पत्नी को व्यक्ति तलाक दिए बिना ही रविवार को गढ़ में दूसरा निकाह करने की तैयारी कर रहा था। जैसे ही मामले की जानकारी पहली पत्नी की बच्चों को लगी तो बेटियां मौके पर पहुंची और जमकर हंगामा किया। इस दौरान परिजनों व पुलिस को देख दुल्हन मौके से भाग खड़ी हुई। पुलिस ने व्यक्ति और उसके साथी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी।
Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़