
फेफड़ों में पानी जाने से हुई थी व्यक्ति की मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव बक्सर के सामने फुलडेहरा ड्रेन के नाले में 50 वर्षीय रघुराज निवासी गांव हरोड़ा का सड़ा-गला शव मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि पानी फेफड़ों में जाने से व्यक्ति की मौत हुई थी।
दरअसल दो दिन पहले नाले में शव पड़ा था जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे से लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। संभावना जताई जा रही है कि नाले में गिरने के बाद पानी फेफड़ों में चला गया जिसकी वजह से व्यक्ति की मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट है कि पानी में दम घुटने से व्यक्ति की मौत हुई थी।




























