
छुरे से जानलेवा हमले का आरोपी थमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिम्भावली पुलिस ने ग्राम हरौड़ा निवासी अफजाल को छुरा मारकर जानलेवा हमले की घटना में संलिप्त अभियुक्त को किया गिरफ्तार, जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त छुरा बरामद किया है।आरोपी थाना मसूरी के गांव कुशलिया का शाही आलम है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
DD Tuff के यहां हर साइज का शीशा नए डिजाइन में उपलब्ध: 9410853586

























