
बाबूगढ़ पुलिस बल की निगरानी में हुई भूमि की पैमाइश
हापुड़, सीमन/ अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र की गांव छपकौली सादुल्लापुर माजरा में स्थित भूमि की पैमाइश हुई। भूमि की पैमाइश के दौरान झाड़ियां को साफ किया गया। इस दौरान ग्रामीण मौजूद रहे। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी मौजूद रहा। जमीन पर कब्जे की शिकायत पर पुलिस के साथ-साथ राजस्व विभाग के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे जिन्होंने जमीन की नाप शुरू की।
नायब तहसीलदार नितिन कुमार ने बताया कि शिकायत के अनुसार जमीन की माप की गई है। इसकी विस्तृत रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। इसके आधार पर कार्रवाई होगी। इस दौरान सतीश मसंद, मदनपाल सिंह, ओमपाल सिंह, शिव कुमार, सुरेंद्र, भीम सिंह, सतवीर, गंगा सिंह, लोकेश चौधरी, अनिल कुमार, धनपाल, कुलदीप आदि मौजूद रहे।
मोना ड्रीम गैलरी से 999/- की शॉपिंग पर 1 GIFT FREE: 9927143205, 7817840559

























