
हापुड़ जनपद के 47 किसानों की भूमि होगी नीलाम
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आगामी नया साल 2026 जनपद हापुड़ के 47 किसानों के लिए कष्टदायी साबित हो सकता है। क्योंकि जनवरी व फरवरी माह में हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर व पिलखुवा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के 47 किसानो की भूमि नीलम की जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार किसानों ने उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड की हापुड़, पिलखुवा व गढ़मुक्तेश्वर शाखा से भूमि पर बंधक पत्र भर कर ऋण लिया। किसानों द्वारा बैंक से लिए गए ऋण की किस्तों की अदायगी समय से नहीं की गई है। बैंक का 47 किसानो की ओर 2 करोड़ 54 लाख 86 हजार ₹पांच सौ रुपए बकाया है।
बैंक ने अन्य बकायदारों को चेतावनी दी है कि वह अपनी किस्त बैंक जाकर तुरंत जमा करें वरना उनके विरुद्ध भी नीलामी प्रक्रिया भी अपनाई जाएगी।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365
























