हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : बृजघाट के शक्ति मैमोरियल स्कूल की चतुर्थ श्रेणी की एक महिला कर्मचारी के पति नरेश की नृशंसा हत्या करने के आरोप में पुलिस ने स्कूल के ही चौकीदार विश्वजीत पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हथोड़ा, फर्श से खून धोने व पौंछने में प्रयुक्त कपड़े, बर्तन आदि बरामद किए है।
पुलिस ने बताया कि देवरिया के गांव कृतपुरा का विश्वजीत पासवान शक्ति मैमोरियल स्कूल में चौकीदार था। रविवार को उसकी स्कूल की एक महिला कर्मचारी के पति से कहासुनी हो गई जिससे गुस्साए विश्वजीत ने हथोड़े की मदद से नरेश की नृशंस हत्या कर दी और साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया। पुलिस ने आरोपी हत्यारे को बृजघाट स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी की निशान देही पर हत्या में प्रयुक्त हथोड़ा बरामद किया है।
Hero की स्कूटी अब लोन कराकर 1100 रुपए में घर ले जाएं : 9289923209
