शिक्षक के थाईलैंड जाने का मामला गर्माया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के प्राथमिक विद्यालय में तैनात एक शिक्षक इन दिनों सवालों के घेरे में है। बताया जा रहा है कि शिक्षक तीन बार थाईलैंड गया। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई और उसने विभाग से ना तो कोई अनुमति ली और ना ही वापस आने के बाद विभाग को सूचना दी। शिकायत के बाद अधिकारियों ने जांच की। बताया जा रहा है जांच दोबारा की गई और दोनों ही रिपोर्ट अलग-अलग हैं।
शिकायतकर्ता अनमोल शर्मा ने बेसिक शिक्षा विभाग के पोर्टल पर शिकायत की और आरोप लगाया कि कंपोजिट विद्यालय मलकपुर में तैनात एक शिक्षक ने पिछले दिनों थाइलैंड की यात्रा की है। इसके लिए विभाग से स्वीकृति भी नहीं ली। मामले में बीएसए ने जांच के आदेश दिए। एबीएसए हापुड़ ने इस मामले की जांच रिपोर्ट 26 दिसंबर 2024 को बीएसए को उपलब्ध कराई। जांच रिपोर्ट के अनुसार आरोपी शिक्षक से पूछताछ की तो उसने जीवन में कभी विदेश यात्रा नहीं जाने की जानकारी दी। इसके बाद शिकायत का निस्तारण किया गया।
वहीं एक अन्य सामाजिक कार्यकर्ता ने आइजीआरएस पोर्टल पर जब शिक्षक की शिकायत की तो शिक्षक ने बिना स्वीकृति के थाईलैंड जाने की बात स्वीकार की। सीडीओ हिमांशु गौतम ने जांच अधिकारी रहे एबीएसए को तलब किया और अपनी देख रेख में जांच कराई। डीएम को चार मार्च 2025 को सौंपी गई रिपोर्ट में सीडीओ ने बताया कि आरोपित शिक्षक से पूछताछ की गई। शिक्षक ने बताया कि उन्होंने विभाग की बिना अनुमति के तीन बार थाईलैंड की यात्रा की है जिसकी पासपोर्ट से भी पुष्टि हुई है। अब शिक्षक पर कार्रवाई के संकेत मिल रहे हैं। सीडीओ ने बताया कि नियम अनुसार कार्रवाई से पहले आरोपी शिक्षक को नोटिस दिया जाता है। उसके बाद 15 दिन तक वह अपना पक्ष रख सकते हैं। इसके पश्चात कार्रवाई की जाएगी।
हापुड़ में चखें अमृतसरी छोले व चूरचूर नान का स्वाद: 8218584166

