हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को जिलाध्यक्ष पवन हूण के नेतृत्व में गन्ना जिलाधिकारी से मिला। इस दौरान उन्होंने सिंभावली व बृजनाथपुर शुगर मिल द्वारा 71 हजार कुंतल चीनी मार्केट रेट से कम बेचने का मुद्दा उठाया। किसानों ने कहा कि 300 कुंतल कम में चीनी बेची गई जिसका किसानों के गन्ना पेमेंट पर बहुत बड़ा असर पड़ेगा। इस दाम पर मिल किसानों को भी चीनी नहीं देती हैं। इस चीनी बिक्री में मिल मैनेजमेंट भी शामिल है। किसानों ने इस दौरान भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया और मामले में जांच कर कानूनी कार्रवाई की मांग की। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि कानूनी कार्रवाई नहीं की गई तो भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक आंदोलन को मजबूर होगी। इस दौरान कटार सिंह, राजेंद्र डागर, राधेलाल त्यागी, मोनू त्यागी, मनोज तोमर, जतिन आदि मौजूद रहे।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
